✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ दारौंदा थाना क्षेत्र के बेला गोविंदापुर में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो भाइयों को चाकू से गोद कर घायल कर दिया गया। स्वजन द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा एक को मृत घोषित कर दिया गया तथा दूसरे का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस शक के आधार पर कुछ युवकों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान बेला गोविंदापुर निवासी अवध किशोर शर्मा के पुत्र विक्की शर्मा के रूप में हुई है…
Author: Samay Siwan
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ महाराजगंज (सिवान) : दशकों से जर्जर हो चुकी महाराजगंज-बसंतपुर सड़क की मरम्मत नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। जर्जर सड़क के कारण इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर सहित बाइक चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेषकर महिला, वृद्ध व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की मरम्मती के लिए सांसद व विधायक ने तो घोषणा कर दी, लेकिन आजतक पथ निर्माण विभाग के तरफ से कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। इसको देखते हुए मंगलवार को महुआरी गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया…
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ सिवान: छठ पर्व के बाद श्रद्धालुओं और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मंगलवार को सिवान जंक्शन से विभिन्न महानगरों के लिए कुल 11 विशेष ट्रेनें चलाई गईं, जिससे छठ यात्रा के बाद घर वापसी कर रहे लोगों को राहत मिल सके। छठ पर्व के बाद यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है, विशेषकर दिल्ली, मुंबई, और अन्य महानगरों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। रेलवे द्वारा 13 नवंबर को भी चार अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है।…
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ बड़हरिया: प्रखंड के कैलगढ़ उत्तर पैक्स में मतदाता सूची में फर्जी तरीके से नाम जोड़ने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मंगलवार को प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य जिला सहकारिता कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन को इस स्थिति से अवगत कराया। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में आठ से बीस वर्ष तक के नाबालिगों के नाम जोड़ दिए गए हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की संभावना बढ़ गई है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि इस मामले में खासकर एक समुदाय के लोगों का नाम अधिक जोड़ा गया है और साथ ही कार्यकारिणी…
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में पैक्स चुनाव के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चुनाव से संबंधित बने सभी कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में पैक्स चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई और डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों से अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि प्रखंड स्तर पर पैक्स चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी जरूरी कोषांगों का गठन किया जा चुका है और निर्देश दिया…
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट के समीप जीन बाबा के पास 10 नवंबर की देर रात पुलिस विनोद सिंह पर अवैध पिस्टल से हमला करने मामले में पुलिस ने सुपारी किलर जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी को आरोपित किया है। ज्ञात हो कि 10 नवंबर की शाम जीन बाबा के पास जिम्मी अपने तीन साथियों एवं सुपारी देने वाले दो लोगों के बीच भूमि विवाद में सलोनेपुर के एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए एक लाख रुपये की सौदेबाजी हो रही थी। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया, जबकि पांचवां साथी…
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ सिवान के जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में खनन नीति का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जब्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए ताकि जल्द ही इनकी नीलामी की जा सके। बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी ने सभी तकनीकी कार्य विभागों के अभियंताओं को खनन नीति के नए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खनन नीति के अनुसार सभी विभागों को मिट्टी और खनिज संपदाओं के प्रयोग के एवज में रॉयल्टी भुगतान अनिवार्य…
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ तरवारा: जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी। गांव में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को देखने के लिए स्कूल से लौट रहा मासूम रितेश कुमार अचानक गोलीबारी की चपेट में आ गया। आठ वर्षीय रितेश, जो अरुण कुमार का बेटा है, इस घटना में घायल हो गया। घटना के बाद रितेश ने किसी तरह अपने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। उसके परिवारवालों ने उसे तुरंत सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे…
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ सिवान: जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा मंगलवार को राम-जानकी पथ परियोजना एनएच-227ए हेतु भू-अर्जन कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान सिवान-मशरख खंड के पांचों अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें अब तक हुए भू-अर्जन की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि सिवान-मशरख खंड में अब तक लगभग 186 करोड़ रुपये का मुआवजा रैयतों को वितरित किया जा चुका है। इस माह के अंत तक 211 करोड़ रुपये का मुआवजा भुगतान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भू-अर्जन हेतु बचे हुए रैयतों…
✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ सिवान जिले के जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति के उद्देश्य से जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीएम ने जिले के चावल उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर संतोष व्यक्त किया और इसे किसानों की मेहनत का परिणाम बताया। सिवान जिले में चावल उत्पादन का लक्ष्य 2.5 लाख मेट्रिक टन रखा गया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। बैठक के दौरान डीएम ने धान क्रय की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी जताई और इसे तेज करने के निर्देश दिए। जिला सहकारिता पदाधिकारी को अविलंब सभी प्रखंड…