✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में पैक्स चुनाव के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चुनाव से संबंधित बने सभी कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में पैक्स चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई और डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों से अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि प्रखंड स्तर पर पैक्स चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी जरूरी कोषांगों का गठन किया जा चुका है और निर्देश दिया कि सभी कार्य ससमय पूर्ण करें। इसके अलावा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्रों पर पेंटिंग कर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदर्शित करें, जिससे मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बताया गया कि इस चुनाव में कुल 763 मतदान केंद्र 218 भवनों में अवस्थित हैं और चुनाव का प्रथम चरण 26 नवंबर को आयोजित होगा, जिसके पहले सभी तैयारियों को पूर्ण करने के आदेश दिए गए। इसके अलावा, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शरारती तत्वों पर प्रभावी रोक लगाने हेतु 107 के तहत अधिकतम प्रस्ताव भेजें। साथ ही, अवैध हथियारों की जब्ती, मद्य निषेध कानून का सख्ती से पालन, और चुनाव में अवैध शराब के उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने के लिए मद्य निषेध विभाग के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी करें। सदर एवं महाराजगंज अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बूथों पर जाकर स्थिति की अद्यतन जानकारी लेने और तदनुसार कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना केंद्रों की तैयारियां भी साथ-साथ पूरी करने का निर्देश दिया गया है।