दीपावली और छठ पूजा के बाद पटना एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों के लिए उड़ान भरने वाले विमानों का किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। विशेष रूप से पटना-मुंबई और पटना-दिल्ली रूट पर विमान टिकट की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है। मुंबई रूट पर पहले ही किराया 30 हजार रुपये के पार हो चुका था, और अब पटना से दिल्ली की उड़ानों का किराया भी अधिकतम 30,200 रुपये तक पहुंच गया है। शनिवार, 9 नवंबर को पटना से दिल्ली के लिए न्यूनतम किराया 15 हजार रुपये रहा।
विमान यात्रा विशेषज्ञों का कहना है कि यह पटना से दिल्ली रूट पर अब तक का सबसे अधिक किराया है। पहली बार इस मार्ग पर टिकट का मूल्य 30 हजार रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। छठ के बाद काम पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ के चलते बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद जैसे अन्य मार्गों पर भी अगले एक सप्ताह तक किराये में कोई राहत नहीं मिलने की उम्मीद है।
दिल्ली से पटना का किराया हुआ कम
वहीं, पटना आने वाली उड़ानों के किराये में कमी देखी जा रही है। मांग में गिरावट के कारण दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट का न्यूनतम किराया 4300 रुपये तक पहुँच गया है। हालांकि, मुंबई-पटना मार्ग पर यात्रियों को महंगे किराये से राहत 12 नवंबर के बाद ही मिलने की संभावना है। छठ पूजा समाप्त होने के बाद पटना आने वाले विमानों में टिकट की उपलब्धता में कोई दिक्कत नहीं है।
स्पेशल ट्रेनें बनेंगी राहत का सहारा
विमान किराए में बढ़ोतरी के बीच रेलवे ने छठ के बाद विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है, जो यात्रियों के लिए राहत का साधन साबित हो सकता है। संपूर्ण क्रांति क्लोन, वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई हैं, लेकिन दर्जनों अन्य स्पेशल ट्रेनों में अब भी टिकट उपलब्ध हैं। रेलवे अधिकारी इन विशेष ट्रेनों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से यात्रियों तक पहुंचा रहे हैं, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
ऐसे में विमान यात्रा का बढ़ता किराया यात्रियों की परेशानी बढ़ा रहा है, और कई लोग अब ट्रेन यात्रा का रुख कर सकते हैं।