स्वराज सिंह
सारण : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकनपुरा चंवर में बीती रात दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। मृतकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी फारुख (पिता ईद मोहम्मद) और अशरफ (पिता सकरीद) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की रंजिश के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।इस जघन्य हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में SIT (विशेष अनुसंधान दल) का गठन किया गया है। वहीं, एसपी सारण और डीआईजी सारण प्रक्षेत्र भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पंहुंचे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।