✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
चोरों की पहचान तक नहीं कर सकी पुलिस, पीड़ित परिवार दहशत में
सीवान: महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती में 10 फरवरी को एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 30 लाख रुपये की चोरी कर ली थी। इस घटना को 21 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक न तो चोरों की पहचान कर पाई है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। चोरी गया सामान भी बरामद नहीं हो सका है, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।
चोरी के 21 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
पीड़ित मनोज कुमार तिवारी, निवासी मालवीय नगर, नई बस्ती, ने घटना के तुरंत बाद महादेवा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बावजूद इसके, पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। लाखों की चोरी के बाद इलाके में चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है। अब तक न तो कोई संदिग्ध हिरासत में लिया गया है और न ही पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई सामने आई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।
क्या कहती है पुलिस?
महादेवा थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।