✍🏽परवेज अख्तर / एडिटर-इन-चीफ
गोपालगंज: जिला परिवहन शाखा के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में बैठक की। हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने बैठक में जानकारी दी कि मीरगंज के जिगना ढाले पर अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है और कई हादसों में लोगों की जान भी जा चुकी है। इस पर डीएम ने एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया कि इस संवेदनशील स्थल पर रंबल स्ट्रिप और साइनेज लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कुहासे के समय नियमित पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था करने का आदेश दिया।
एसडीओ ने मीरगंज बाइपास मार्ग पर बने गड्ढों की मरम्मत कराने का भी अनुरोध किया ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एनएच 27 के महम्मदपुर क्षेत्र में एलिवेटेड पुल के नीचे खड़ी वाहनों के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं के संदर्भ में डीएम ने अभियान चलाकर इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
सुरक्षा के लिए साइनेज और लाइटिंग की व्यवस्था
डीएम ने कहा कि कुहासे को ध्यान में रखते हुए सभी मार्गों पर खतरनाक स्थलों पर आवश्यक साइनेज और रंबल स्ट्रिप लगाए जाएं। साथ ही, मोहम्मदपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर उचित लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाए। एनएच 27 पर छवहीं खास के पास अवैध कट को दुरुस्त करने और जादोपुर मोड़ से कोन्हवा मोड़ के बीच हाईवे पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इटवा पुल पर भी पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया।
दुर्घटनाओं के लिए तत्काल मदद का हेल्पलाइन नंबर जारी
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि नेशनल हाईवे पर दुर्घटना या किसी आपात स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8130006354 पर संपर्क किया जा सकता है। यह सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।
सड़क दुर्घटना में मृतकों के पंजीकरण पर जोर
डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना में मृतकों का समय पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाया जा सके। इसके अलावा, दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति की तुरंत सहायता करने वाले व्यक्ति को “गुड सिमेरिटन अवार्ड” दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस थानों को ऐसे व्यक्तियों का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
गन्ना वाहनों के लिए नए दिशा-निर्देश
गन्ना सीजन के मद्देनजर, डीएम ने निर्देश दिया कि गन्ना वाहनों की नगर में एंट्री रात के समय कराई जाए ताकि यातायात बाधित न हो। पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर डीटीओ को इसकी जानकारी दें ताकि आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जा सकें।
