✍🏽 परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ
भगवानपुर के समीप अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
सीवान: नौतन थाना क्षेत्र के भगवानपुर के समीप रविवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के एकडंगा निवासी अमन पटेल (पुत्र संजय प्रसाद) के रूप में हुई है।
बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
घटना के समय अमन पटेल बाइक से कहीं जा रहा था, तभी भगवानपुर के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर किया
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Tags: Siwan Accident, Gopalganj News, Road Safety, PMCH Referral, Bhgwanpur Inciden