✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान के नौतन थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान स्कार्पियो में लदी 495 लीटर देशी शराब और 348 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस के अनुसार, रात्रि गश्त के दौरान एक स्कार्पियो वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रोककर जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस ने स्कार्पियो से कुल 843 लीटर शराब बरामद की। इस कार्रवाई में स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया गया है, और शराब को थाना लाया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
