✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
एक वैशाली और दूसरा सहरसा का रहने वाला
पटना: दीघा में दो युवकों का शव संदिग्ध हालत में अलग-अलग कमरे में मिला है। पूरा मामला दीघा थाना क्षेत्र के बास कोठी 93 नंबर गेट के पास का है, जहां दोनों युवक किराए के मकान में रहते थे। मृतकों की पहचान वैशाली जिले के महुआ निवासी विक्की कुमार (40) और सहरसा जिले के सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र निवासी महादेव कुमार के रूप में हुई है। विक्की पानी-पुरी बेचता था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने FSL टीम को भी सूचना दी है।

दो लोगों का मिला शव
इस मामले में डीएसपी दिनेश पांडे ने कहा कि दीघा थाना के 93 नंबर गेट के पास दो लोगों का शव मिला है। वहां पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान यह सामने आया कि एक सहरसा के महादेव और दूसरे वैशाली के निक्की उर्फ विक्की थे। दोनों राजदेव राय के यहां किराए पर रहते थे। एक राजमिस्त्री का काम करते हैं। दूसरा गोलगप्पा बेचते हैं। घटनास्थल से चिलम कुछ माचिस की तीलियां मिली है। दूसरे जगह से कुछ ताश की पत्तियां और माचिस की तिलिया मिली है।
उन्होंने यह भी कहा कि जहरीली शराब से मौत बताई जा रही है। लेकिन, घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अभी तक ऐसी कोई चीज सामने नहीं आई है। एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची है। शव को अब यहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं।
