सीवान: ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, दर्जनों वाहनों से 45 हजार रुपये का चालान काटा
✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस का अभियान तेज, जाम से निजात के लिए कार्रवाई जारी
सीवान: शहर में यातायात पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया और दर्जनों वाहनों से 45 हजार रुपये का चालान काटा।
चेकिंग अभियान में दुकानदारों को भी किया गया सतर्क
यातायात थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि शहर में बढ़ती भीड़ और जाम की समस्या को नियंत्रित करने के लिए यह अभियान चलाया गया। पुलिस ने बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाया, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो।
इसके अलावा, सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया और ट्रिपल लोडिंग कर बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।
यातायात सुधार के लिए पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और ओवरलोडिंग वाहनों पर पुलिस की नजर रहेगी।
यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।