✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
शौचालय जाने के दौरान हुआ विवाद, पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया
बसंतपुर (सीवान): नगर पंचायत क्षेत्र स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को छात्रों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि आठवीं कक्षा के एक छात्र ने सातवीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल छात्र की हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफर
घटना के बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गई। जब प्रधानाध्यापक हृदयानंद सिंह को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने शिक्षकों के सहयोग से घायल छात्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के खेड़वा निवासी दिलीप राय के 16 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।
छात्रों के बीच विवाद से शुरू हुई घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंतिम घंटी के दौरान कक्षा शिक्षक विनय कुमार गुप्ता कक्षा ले रहे थे। इसी दौरान गोलू ने शौचालय जाने की अनुमति मांगी, जिसे शिक्षक ने दे दिया। जब वह शौचालय की ओर गया, तो आठवीं कक्षा के एक छात्र से उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी छात्र ने गोलू पर चाकू से वार कर दिया।
पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर थाना ले गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी छात्र पर उचित कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
विद्यालय प्रशासन ने छात्रों में बढ़ रही हिंसा पर चिंता जताई है और इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।