✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
पट्टी भलुआ में सड़क पार करते समय हुआ हादसा, बाइक सवार फरार
बड़हरिया (सीवान): थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग स्थित पट्टी भलुआ सरकारी स्कूल के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान पट्टी भलुआ निवासी सीताराम महतो के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है।
तिलक समारोह में शामिल होने आया था युवक
परिजनों के अनुसार, अजीत कुमार गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में शामिल होने आया था। इसी दौरान वह सड़क पार कर रहा था कि तेज गति से आ रही बुलेट ने उसे टक्कर मार दी।
घायल युवक को सदर अस्पताल रेफर किया गया
हादसे के बाद बुलेट चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की होगी पहचान
थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बाइक सवार की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।