✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
मांगलिक कार्यक्रम में मारपीट के बाद चाकूबाजी, घायल युवक अस्पताल में भर्ती
सिसवन (सीवान): स्थानीय थाना क्षेत्र के घुरघाट पंचायत अंतर्गत घुरघाट मठिया गांव में रविवार की रात भोज में गए एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के तिलौता गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र प्रभात कुमार सिंह के रूप में हुई है।
मारपीट के बाद चाकू से किया हमला
परिजनों के अनुसार, प्रभात रविवार रात मठिया गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां गांव के ही एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की। जब प्रभात ने विरोध किया, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
आरोपी मौके से फरार, पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी फरार हो गया। इसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी शराब के नशे में था। पुलिस ने कहा है कि आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।