✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
आयुष चिकित्सक अजय कुमार सोनी की अपाची बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ
दारौंदा (सीवान): प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल के समीप मंगलवार को चोरों ने एक चिकित्सक की बाइक चोरी कर ली। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
क्लिनिक के बाहर खड़ी थी बाइक
जानकारी के अनुसार, दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी आयुष चिकित्सक अजय कुमार सोनी पुराने स्वास्थ्य केंद्र के समीप विजय गिरि के मकान में अपना क्लिनिक चलाते हैं। मंगलवार को वे अपनी सफेद अपाची बाइक क्लिनिक के बाहर खड़ी कर अंदर गए। कुछ देर बाद जब वे बाहर लौटे, तो बाइक गायब थी।
पुलिस में दी गई शिकायत
चिकित्सक ने बाइक चोरी होने के बाद काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ दारौंदा थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया चल रही है।