✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
राजकीय मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने दी थाने में शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच
दरौली (सीवान): थाना क्षेत्र के बलहूं गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी से विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षकों द्वारा पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका ने तीन मार्च को दरौली थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला?
प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी ने आवेदन में बताया कि वह वर्ष 2014 से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य कर रही हैं। लेकिन एमडीएम (मिड-डे मील) बनाने को लेकर विद्यालय के दो शिक्षकों ने उन पर दबाव बनाते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शिक्षिका के आवेदन पर पुलिस जांच कर रही है। आवश्यक साक्ष्य जुटाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।