✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को एसपी ने एंटी लिकर टास्क फोर्स के पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान जिले में शराब की अवैध बिक्री को रोकने और खासकर होली के दौरान तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
एसपी ने बताया कि बैठक में मद्य निषेध अभियान को प्रभावी बनाने, शराब तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
बैठक में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मद्य निषेध कानून को कड़ाई से लागू करने की बात कही गई। होली के दौरान शराब तस्करों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने और सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए।