✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
आंदर (सिवान) : थाना क्षेत्र के चित्तौर निवासी जेसीबी ऑपरेटर संदीप गुप्ता का शव गुरुवार की रात गांव पहुंचते ही स्वजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। घर के आंगन में चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। परिजनों को ढांढस बंधाने के बावजूद उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
संदीप गुप्ता विशाखापट्टनम में जेसीबी ऑपरेटर का काम करता था। वह आठ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान 25 फरवरी की रात उसने दम तोड़ दिया।
शव घर पहुंचते ही पत्नी चंदा देवी, पुत्र भोला गुप्ता और रवि गुप्ता समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्वजनों के हृदयविदारक विलाप से वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके रोने की आवाज से माहौल और भी भावुक हो गया। ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।