✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
9 मार्च को सिहोता बंगरा में होगा भव्य आयोजन, शिक्षकों में उत्साह
महाराजगंज: बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई सीवान के निर्णयानुसार आगामी 9 मार्च, रविवार को प्रखंड इकाई महाराजगंज द्वारा रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर, सिहोता बंगरा में एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय राम सिंह शर्मा, महासचिव दिनेश कुमार सिंह एवं अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अंकेक्षक सूर्यनारायण यादव का अभिनंदन किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी के लिए बनी स्वागत समिति
इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अंचल इकाई के अध्यक्ष सुधीन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय स्वागत समिति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया। बैठक में समारोह को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह होंगे विशिष्ट अतिथि
जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह होंगे। इस अवसर पर जिले भर के शिक्षक संघ से जुड़े सदस्य और संघीय साथी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से होगा शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ पुस्तकालय सह वाचनालय समिति के सदस्य जलेश्वर सिंह के स्वागत गीत से किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर शिक्षक समुदाय में उत्साह का माहौल है और कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।