✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज (सीवान): केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं आम लोगों तक पहुंच रही हैं और हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है। यह बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को सिहौता स्थित अधिवक्ता शशिकांत सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई क्षेत्रों में नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं।
सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि महाराजगंज-मशरख रेल खंड पर पटना तक ट्रेन का संचालन शुरू हो, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिले। उन्होंने यह भी कहा कि महाराजगंज में विकास कार्यों की गति तेज हुई है और आने वाले दिनों में कई नई योजनाएं धरातल पर उतारी जाएंगी।
इस मौके पर अधिवक्ता शशिकांत सिंह, डॉ. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार सिंह, मोहन कुमार पदमाकर, प्रो. प्रमीत सिंह, शैलू यादव और टुनटुन सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।