✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सीवान: महादेवा थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित गौशाला के सामने किडनी डायलिसिस सेंटर में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पहले बिजली बोर्ड में लगी, जो धीरे-धीरे पूरे सेंटर में फैल गई और देखते ही देखते केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत थाना और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक सेंटर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।
पीड़ित सेंटर मालिक द्वारा अभी तक संपत्ति के नुकसान का सही आंकड़ा नहीं बताया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। महादेवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों की गहन पड़ताल कर रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।