✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बड़हरिया: प्रखंड के कैलगढ़ उत्तर पैक्स में मतदाता सूची में फर्जी तरीके से नाम जोड़ने का मामला सामने आया है। इसे लेकर मंगलवार को प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य जिला सहकारिता कार्यालय पहुंचे और जिला प्रशासन को इस स्थिति से अवगत कराया। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में आठ से बीस वर्ष तक के नाबालिगों के नाम जोड़ दिए गए हैं, जिससे चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की संभावना बढ़ गई है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि इस मामले में खासकर एक समुदाय के लोगों का नाम अधिक जोड़ा गया है और साथ ही कार्यकारिणी की बैठक किए बिना ही 8 लाख रुपये की निकासी कर ली गई। प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है कि फर्जी तरीके से जोड़े गए नामों को जल्द से जल्द हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वे अदालत का सहारा लेने के लिए मजबूर होंगे। उधर, इस मामले में पैक्स अध्यक्ष सोहराब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्टूबर को किया जा चुका है और आरोप निराधार हैं। बीसीओ जुबैर अहमद ने भी इस मामले में जांच चलने की पुष्टि करते हुए आरोपों को गलत बताया है।