✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट के समीप जीन बाबा के पास 10 नवंबर की देर रात पुलिस विनोद सिंह पर अवैध पिस्टल से हमला करने मामले में पुलिस ने सुपारी किलर जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जिम्मी को आरोपित किया है। ज्ञात हो कि 10 नवंबर की शाम जीन बाबा के पास जिम्मी अपने तीन साथियों एवं सुपारी देने वाले दो लोगों के बीच भूमि विवाद में सलोनेपुर के एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए एक लाख रुपये की सौदेबाजी हो रही थी। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ लिया, जबकि पांचवां साथी धर्मेंद्र यादव भागने में सफल रहा। इसी बीच जिम्मी ने अपना हथियार वहीं झाड़ी में फेंक दिया, जिसकी खोज में 10 नवंबर की देर रात एसटीएफ के साथ स्थानीय पुलिस जिम्मी को लेकर जीन बाबा के पास हथियार खोजने पहुंची थी। खोजबीन के क्रम में वह हथियार जिम्मी को मिल गया तथा उसने हथकड़ी खिसका कर अंधाधुंध दो फायर करते हुए भागने लगा। इसमें एक पुलिसकर्मी विनोद सिंह आंशिक रूप से घायल हो गए जिनका इलाज हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जिम्मी के दाहिने पैर में एक गोली लग गई। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। चारों लोगों की तलाशी के दौरान 79 पुड़िया स्मैक, पांच मोबाइल, 12,500 रुपये नकद, एक पिस्टल, चार कारतूस एवं एक बाइक बरामद हुई थी। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने इस संदर्भ में जिम्मी सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी की है तथा सोमवार को शेख मुन्ना, अनिल कुमार गुप्ता एवं दयाशंकर साह को जेल भेजा दिया। जबकि धर्मेंद्र यादव भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस पर हमला करने एवं अवैध हथियार सहित पांच गोली रखने के जुर्म में जिम्मी पर एक और अलग से प्राथमिकी कर मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।