✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान के जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में खनन नीति का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जब्ती प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए ताकि जल्द ही इनकी नीलामी की जा सके। बैठक में खनिज विकास पदाधिकारी ने सभी तकनीकी कार्य विभागों के अभियंताओं को खनन नीति के नए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खनन नीति के अनुसार सभी विभागों को मिट्टी और खनिज संपदाओं के प्रयोग के एवज में रॉयल्टी भुगतान अनिवार्य है। इसके लिए विभागों को पोर्टल पर पंजीकरण कर चालान के माध्यम से रॉयल्टी जमा करनी होगी। जिला पदाधिकारी ने सभी तकनीकी कार्य विभागों के अभियंताओं को रॉयल्टी के भुगतान में तत्परता बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान खनन नीति के अनुपालन और रॉयल्टी जमा करने के महत्व पर चर्चा की गई। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।