✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
तरवारा: जीबी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग गांव में मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी। गांव में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को देखने के लिए स्कूल से लौट रहा मासूम रितेश कुमार अचानक गोलीबारी की चपेट में आ गया। आठ वर्षीय रितेश, जो अरुण कुमार का बेटा है, इस घटना में घायल हो गया। घटना के बाद रितेश ने किसी तरह अपने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। उसके परिवारवालों ने उसे तुरंत सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। बताया गया कि रितेश के कमर के पास गोली लगी थी, जिसके कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ युवक छेड़खानी के विवाद को लेकर आपस में भिड़े हुए थे। इस बीच, विवाद के दौरान फायरिंग की गई, जिसमें मासूम रितेश को गोली लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने इस संबंध में घायल रितेश के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली है और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।