✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा मंगलवार को राम-जानकी पथ परियोजना एनएच-227ए हेतु भू-अर्जन कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान सिवान-मशरख खंड के पांचों अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें अब तक हुए भू-अर्जन की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि सिवान-मशरख खंड में अब तक लगभग 186 करोड़ रुपये का मुआवजा रैयतों को वितरित किया जा चुका है। इस माह के अंत तक 211 करोड़ रुपये का मुआवजा भुगतान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भू-अर्जन हेतु बचे हुए रैयतों से शीघ्र आवेदन प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान विशेष रूप से बसंतपुर अंचल अधिकारी को रैयतों से आवेदन प्राप्त करने के प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सिवान-गुठनी खंड में भी सभी अंचल अधिकारियों को नियमित शिविर लगाकर मुआवजा वितरण प्रक्रिया को गति देने की हिदायत दी गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी महराजगंज एवं संबंधित अंचल अधिकारी भी उपस्थित थे।