✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा थाना क्षेत्र के बेला गोविंदापुर में सोमवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो भाइयों को चाकू से गोद कर घायल कर दिया गया। स्वजन द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा एक को मृत घोषित कर दिया गया तथा दूसरे का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस शक के आधार पर कुछ युवकों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान बेला गोविंदापुर निवासी अवध किशोर शर्मा के पुत्र विक्की शर्मा के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान विकास शर्मा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार को बेला गोविंदापुर गांव में कुछ युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए बार-बार आ जा रहे थे। वहीं विक्की शर्मा तथा उनके छोटा भाई विकास शर्मा घर के पीछे मिट्टी भर रहे थे। वे दोनों उक्त युवकों से बाइक धीरे-धीरे चलाने की बात कही। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। तभी अचानक गांव के ही कुछ युवक चाकू, लाठी-डंडे अन्य हथियार के साथ उन दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी दौरान विक्की शर्मा तथा विकास शर्मा चाकू लगने से घायल हो गए। स्वजन दोनों भाइयों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां से चिकित्सक द्वारा विक्की शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया तथा विकास शर्मा की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि विक्की शर्मा को पेट में चाकू लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस शक के आधार पर कुछ युवकों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि घटना की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिवान से पोस्टमार्टम के बाद विक्की शर्मा का शव गांव पहुंचते ही स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। वहीं स्वजनों के रोने से दरवाजे काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।