✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
छह माह के शिशुओं को कराया गया अन्नप्राशन, माताओं को दिया पोषण संबंधी प्रशिक्षण
दारौंदा (सीवान) : प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया, जिसमें छह माह के शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ केशव कुमार सुमन ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर सेविकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महिला पर्यवेक्षिका संयोगिता कुमारी, नीलम कुमारी, माधुरी कुमारी और विनय कीर्ति ने भी आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर शिशुओं को अन्न खिलाया और माताओं को पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान धात्री माताओं को संतुलित आहार के महत्व को समझाया गया, जिससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को सही दिशा दी जा सके।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक भोजन जैसे सब्जियां, दाल, चावल, अंडा और फल आदि की प्रदर्शनी लगाई गई, ताकि माताओं को सही पोषण के प्रति जागरूक किया जा सके। बाल विकास परियोजना हथुआ की पर्यवेक्षिकाओं ने भी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर महिलाओं को पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी।
बच्चों को उचित पोषण देने की आदत डालने के उद्देश्य से कार्यक्रम में कटोरी और चम्मच का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धात्री माताओं ने भाग लिया और अपने बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए संतुलित आहार अपनाने का संकल्प लिया। ज्ञात हो कि अन्नप्राशन दिवस हर माह की 19 तारीख को मनाया जाता है, जिसमें शिशुओं को पूरक आहार की शुरुआत कराई जाती है।