✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की सराहना
महाराजगंज (सीवान) : महाकुंभ को लेकर जहां पूरे देश से श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंगलवार की रात सिहौता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ममता बनर्जी के बयान को निंदनीय बताया।
सांसद ने कहा कि महाकुंभ केवल भारत के लिए ही नहीं, बल्कि विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था का केंद्र है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेहतरीन व्यवस्था से विपक्ष तिलमिला गया है और अनर्गल बयानबाजी कर रहा है।
इसके साथ ही सांसद सिग्रीवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को भी सराहा और कहा कि इससे प्रत्येक जिले को विकास की सौगात मिल रही है, जिससे जिलेवासी खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को भी महत्वपूर्ण करार दिया और कहा कि इस दौरान कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह, भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, डॉ. त्रिपुरारी शरण सिंह, शिकु श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, संजय सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे।