✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
मेडिकल जांच में पुष्टि के बाद सभी को भेजा गया न्यायालय
चैनपुर (सीवान) : चैनपुर थाना पुलिस ने चैनपुर बाजार में शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को न्यायालय भेज दिया गया।
चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दरौली थाना क्षेत्र के दरौली निवासी राजन साहनी, हुसैनगंज के चांद मोहम्मद, आस मोहम्मद और एमएच नगर थाना के शमसुद्दीन आलम शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए बुधवार को उन्हें न्यायालय भेज दिया। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में शराबबंदी कानून को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है।