✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
राजस्व विभाग का प्रयास, तीन स्थानों पर होगा आयोजन
आंदर (सीवान) : भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग द्वारा गुरुवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को भूमि सर्वेक्षण को लेकर जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सर्वेक्षण कार्य को गति देना और लोगों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराना है।
इस संबंध में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का आयोजन पतार बाजार में पूर्वाह्न 11 बजे, महम्मदपुर में अपराह्न 1:30 बजे, और असांव बाजार में अपराह्न 3 बजे किया जाएगा। उन्होंने सभी रैयतों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें और इसका लाभ उठाएं।