✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बसंतपुर (सिवान) : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पात्र लाभुकों की पहचान के लिए सर्वेक्षण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। इस संबंध में बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्वे 31 मार्च तक चलेगा। पंचायत स्तर पर आवास सहायक प्रत्येक गांव का भ्रमण कर उन परिवारों को चिह्नित करेंगे, जिनके पास पक्का मकान नहीं है और जो अब तक इस योजना से वंचित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क होगी और इसका लाभ सिर्फ योग्य लाभुकों को ही मिलेगा। प्रशासन इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने में जुटा हुआ है।