✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में बुधवार सुबह आपसी विवाद में एक युवक ने चाकू मारकर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान ब्रह्मदेव चौधरी के पुत्र सोनेलाल यादव के रूप में हुई है। स्वजनों के अनुसार, सोनेलाल यादव शौच कर लौट रहा था, तभी गांव के एक युवक से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि युवक ने चाकू निकालकर सोनेलाल के पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।