✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया
सीवान, आंदर: थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में रविवार रात पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
एसपी ने किया हस्तक्षेप, पुलिस गांव में कर रही कैंप
स्थिति गंभीर होते देख पुलिस अधिकारियों ने एसपी अमितेश कुमार को सूचना दी, जिसके बाद एसपी और सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एसपी अमितेश कुमार ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के मद्देनजर पुलिस सोमवार को गांव में कैंप कर रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
पंचायत भवन में बैठक कर कराया समझौता
तनाव कम करने के लिए चंदौली गंगौली पंचायत भवन में अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, जीरादेई बीडीओ धीरज कुमार, सीओ मितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पप्पन कुमार और थानाध्यक्ष सोनी कुमारी समेत अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांति बनाए रखने का सुझाव दिया गया और आपसी सहमति से विवाद समाप्त कर दिया गया।
दोनों पक्षों ने दी थाना में शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
गंगौली गांव में हुई मारपीट और पथराव के मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में आंदर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।