✍🏽परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ
शादी समारोह के दौरान छेड़खानी से भड़का विवाद, पुलिस ने संभाली स्थिति
सीवान नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला चिक टोली मोड़ के समीप सोमवार देर रात छेड़खानी की घटना के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें एक महिला घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ सुनील कुमार, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
जानकारी के अनुसार, पुरानी किला बनिया टोली मोहल्ले से महिलाएं शादी समारोह में मटकोर के लिए जा रही थीं। इसी दौरान कुछ युवकों ने महिलाओं के साथ छेड़खानी की, जिसके बाद दोनों पक्षों में पहले बहस हुई और फिर मामला बढ़कर पथराव में बदल गया।
नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन मांगा है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।