✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बंदियों की समस्याओं को सुनकर डीएम ने दिए समाधान के निर्देश
सीवान: मंडल कारा में सोमवार को महिला बंदी दरबार का आयोजन जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान महिला बंदियों ने अपनी समस्याओं को एक-एक कर जिलाधिकारी के समक्ष रखा। डीएम ने गृह विभाग के निर्देशानुसार नियमित रूप से बंदी दरबार आयोजित करने की जानकारी दी और सभी बंदियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए काराधीक्षक को निर्देशित किया।
डीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, सुविधाओं की ली जानकारी
जिलाधिकारी के मंडल कारा आगमन पर सशस्त्र सम्मान गार्ड द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बंदी दरबार के दौरान डीएम ने मंडल कारा के मुख्य द्वार पर “क्या करें और क्या न करें” संबंधी जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बंदियों से नाश्ता, भोजन, दवा एवं इलाज की उपलब्धता के बारे में भी पूछताछ की और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
स्पीडी ट्रायल के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
बंदी दरबार के अंत में डीएम ने ट्रायल के लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए संबंधित विभागों को स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित करने का आदेश दिया, जिससे बंदियों को जल्द न्याय मिल सके।
इस दौरान बंदी दरबार में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, प्रभारी अपर समाहर्ता नवनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह डीसीएलआर शहबाज खान, मंडल कारा अधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक, कारा चिकित्सक, सहायक अधीक्षक सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।