✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बड़हरिया (सिवान): थाना क्षेत्र के चुलाईहाता गांव में मंगलवार की रात प्रखंड उप प्रमुख वकील अहमद के मकान के सामने स्थित गैरेज में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही एसआई राकेश कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके से एक चिट्ठी और दो खोखा बरामद किए गए। चिट्ठी में लिखा था—
“अभी तो शुरुआत है, देखो आगे आगे क्या होता है।”
इस संदेश और गोलीबारी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे, जब उप प्रमुख वकील अहमद का परिवार घर में सो रहा था, तभी चार बदमाश बाइक से पहुंचे और घर के सामने गैरेज के समीप गोलीबारी करने लगे। गोली लोहे के गेट और अंदर खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर गई। फायरिंग की आवाज सुनकर जब परिवार के सदस्य बाहर निकले, तो बदमाश फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस स्वतः जांच में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि तीन माह पूर्व भी उप प्रमुख के दरवाजे पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। तब पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।