✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान: धनौती थाना क्षेत्र के पिठौरी गांव में मंगलवार की देर रात एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान पिठौरी निवासी शिवम पांडेय की पत्नी सलोनी कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना के बाद मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने पति शिवम पांडेय को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतका की मां सुनीता देवी, जो गोपालगंज जिले के वृंदावन की निवासी हैं, ने पति समेत सात लोगों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, 12 दिसंबर को उनकी बेटी की शादी शिवम पांडेय से हुई थी, जिसमें आभूषण, फर्नीचर, बर्तन सहित अन्य सामग्री उपहार में दी गई थी। लेकिन शादी के बाद से ही पति शिवम पांडेय, श्रीमती देवी, सत्यम पांडेय, पार्वती देवी, मंजू देवी, गुलशन पांडेय और रानी देवी उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
आरोप है कि ये लोग पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे और सलोनी पर दबाव डालते थे कि वह अपनी मां से पैसे मांगे। सुनीता देवी ने बताया कि सलोनी को धमकी दी जाती थी कि यदि उसने दहेज नहीं लाया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा और इसे आत्महत्या का मामला बना दिया जाएगा।
मंगलवार को गांव के ही एक व्यक्ति ने सुनीता देवी को उनकी बेटी की मौत की सूचना दी। जब परिवार वहां पहुंचा, तो सलोनी की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।
इस घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष कुमारी वंदना ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।