✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान, मैरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
समापन समारोह में डायट प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल को निखारने के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे प्रशिक्षण में सीखी गई नई तकनीकों का उपयोग शिक्षण प्रक्रिया में करें, ताकि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
इस अवसर पर व्याख्याता डॉ. अवधेश कुमार, अब्दुल बदूद, इफ्तेखार अकरम, दिनेश कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार, अविनाश चंद गुप्ता, अहमद अंसारी, अभिषेक दूबे, आशुतोष राय, संपूर्णानंद प्रसाद, अमित पाठक सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।