✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गुठनी : प्रखंड मुख्यालय स्थित गुठनी चौराहा पर बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बोलेरो में सवार करीब आधा दर्जन छात्राएं घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस हादसे में बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल छात्राओं में बसुहारी निवासी मुसाफिर राम की पुत्री नीतू कुमारी, बलुआ निवासी सोनाली और नीलम कुमारी यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन छात्राएं बोलेरो से सिवान में इंटरमीडिएट परीक्षा देने जा रही थीं। जैसे ही बोलेरो गुठनी चौराहे पर पहुंचा, तभी दरौली की ओर से तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और छात्राएं घायल हो गईं।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। घायल छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन छात्राओं को गंभीर चोट के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अन्य छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद परीक्षा के लिए भेज दिया गया।
गंभीर रूप से घायल छात्राओं में बसुहारी निवासी नीतू कुमारी, बलुआ निवासी सोनाली और नीलम कुमारी यादव शामिल हैं। चिकित्सकों ने सोनाली और नीलम का उपचार कर परीक्षा देने की अनुमति दे दी, जबकि नीतू कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो गुठनी बाजार से छात्राओं को लेकर मैरवा मार्ग की ओर जा रहा था, तभी दरौली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना के बाद कुछ देर तक अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है, और आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।