✍🏽 परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
इंटरनेट मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल, एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
गुठनी (सीवान): थाना क्षेत्र के सोहागरा के धूमनगर में कुछ युवकों द्वारा हथियार लहराते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अन्य थानों की मदद से सोहागरा में छापेमारी की। इस दौरान धूमनगर निवासी अभिषेक कुमार और अमन रावत को गिरफ्तार किया गया।
आर्म्स एक्ट के तहत चार युवकों पर मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, दो युवक अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गोली लोड करने और हथियार लहराने का वीडियो बना वजह
पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में अभियुक्तों को हथियार में गोली डालते और लहराते हुए देखा गया। इस वीडियो पर एसपी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
पुलिस की कड़ी निगरानी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के गैरकानूनी कृत्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।