✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
आंदर प्रखंड के सात पंचायतों में एक दिसबंर को होनेवाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन ने अब तक 19 वाहन जब्त किए हैं। शुक्रवार को रघुनाथपुर रोड स्थित शांति नगर के पास बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कुणाल कुमार के निर्देश पर चुनाव के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त किया गया।
चुनाव कार्य में संलिप्त कोषांग के कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक अजितेश प्रकाश सिन्हा, एसआई रजनी कुमारी, प्रखंड समन्वयक अंकित कुमार, किसान सलाहकार हरेराम सिंह, लेखापाल राजीव उपाध्याय, कार्यपालक सहायक रवि कुमार, राजपति मांझी, सूरज कुमार, मंटू कुमार, पंचायत सचिव अंगद कुमार समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने यह कार्रवाई की।
शादी-विवाह का मौसम होने के कारण अधिकारियों को वाहन जब्त करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस संदर्भ में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स चुनाव के लिए कुल 25 वाहनों की आवश्यकता है, लेकिन अब तक 19 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त किए गए वाहन आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में रखे गए हैं।