✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
पैक्स चुनाव परिणामों में विभिन्न पंचायतों में जीत-हार का अंतर स्पष्ट रूप से देखा गया। जहां पांडेयपुर पंचायत में विकास कुमार यादव ने 449 मतों से जीत हासिल की, वहीं हड़सर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में मणिभूषण सिंह ने महज 11 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। मणिभूषण सिंह को 454 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विद्या कुमार को 443 मत मिले।
वहीं, पांडेयपुर पंचायत में विकास कुमार यादव ने 775 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शैलेश कुमार यादव को 326 मत मिले, जिससे जीत-हार का अंतर 449 वोटों का रहा।
अन्य पंचायतों में भी चुनावी नतीजों में कुछ दिलचस्प अंतर देखने को मिले। पकवलिया पंचायत में शशि भूषण कुमार सिंह ने 212 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, वहीं जलालपुर पंचायत में गोपाल गिरि और पप्पू सिंह के बीच 15 वोटों का ही अंतर रहा।
सिरसांव पंचायत में संजीव कुमार उर्फ छोटकु ने 248 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, जबकि शेरही पैक्स में शिवपारस यादव ने रत्नेश यादव को 288 वोटों के अंतर से हराया।