✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महाराजगंज (सीवान) के सिकटिया गांव के किसान का बेटा जैनुल आबेदीन बीपीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर राजस्व पदाधिकारी बन गया है, जिससे गांव का नाम रोशन हुआ है। उसकी सफलता पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
जैनुल की प्रारंभिक और उच्च शिक्षा गांव में ही हुई। वह शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रखता था और अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा। उसके पिता खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे, लेकिन दो साल पहले उनके निधन के बाद जैनुल ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए और भी ज्यादा मेहनत की।
जैनुल ने बताया कि उसकी हमेशा से इच्छा थी कि वह अधिकारी बनकर अपने गांव का नाम रोशन करेगा। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता की दुआ, कड़ी मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया। जैनुल की मां हुस्ना आरा बेगम, भाई शाबाज खान, शैयद खान और अन्य स्वजनों में खुशी का माहौल है।