✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
आंदर प्रखंड में चौथे चरण के तहत 1 दिसंबर को सात पैक्स के लिए चुनाव होना तय है। नामांकन, संवीक्षा और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कुणाल कुमार ने चुनाव चिह्न आवंटित करते हुए सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी।
कुणाल कुमार ने बताया कि अर्कपुर, बलिया, जयजोर, जमालपुर, पतार, सहसरांव और खेढ़ांय पैक्स में अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव होंगे। अध्यक्ष पद के लिए 15 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 47 प्रत्याशी मैदान में हैं।
पैक्स चुनाव को लेकर 24 मतदान केंद्रों पर 1 दिसंबर को मतदान होगा। प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 2 दिसंबर को हुसैनगंज हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न होगी।
