✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
सिवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार में एक बार फिर सड़क पर दो घंटे तक जाम की स्थिति बन गई, जिससे लोग गंभीर रूप से परेशान हो गए। यह क्षेत्र मांझी-बरौली हाईवे पर स्थित है और यहां जाम लगना रोजाना की बात बन चुकी है।
जाम में फंसे वाहन चालक और बाइक सवार प्रशासन को कोसते नजर आए। हालांकि, अंचलाधिकारी ने जाम से बचने के लिए पुलिस बलों की तैनाती का निर्देश दिया था, लेकिन यह निर्देश फाइलों तक ही सीमित रह गया और जाम की समस्या जस की तस बनी रही।
सड़क किनारे दुकानदार अपनी दुकानों का सामान आगे तक सजाते हैं, ताकि ग्राहक दूर से सामान देख सकें। वहीं, बाजार में खरीदारी करने आए लोग अपनी बाइक और अन्य वाहन सड़क पर खड़ी कर देते हैं। इसके अलावा, दुकानदारों द्वारा मंगाए गए सामान के वाहनों को भी सड़क पर ही खड़ा कर उन्हें उतारा जाता है। इस कारण हाईवे सड़क का रूप गंवई सड़क जैसा हो जाता है।
यह हाईवे जिले को सारण और गोपालगंज से जोड़ता है, जिससे यहां वाहनों का दबाव अधिक रहता है। शाम के समय सब्जी दुकानदार भी अपनी दुकानें सड़क पर सजा लेते हैं। प्रशासन कभी-कभी दुकानों को हटवाने का काम करती है, लेकिन अगले दिन स्थिति पहले जैसी हो जाती है। इस जाम के कारण बाजार में आने-जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
