✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा मोहल्ले में शुक्रवार को हुए वृद्ध योगेंद्र भगत की हत्या के मामले में उनके पुत्र रंजन कुमार के आवेदन पर पुलिस ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपियों में मृतक के भाई धीरेंद्र प्रसाद, धनिया देवी और तारा देवी का नाम शामिल है।
रंजन कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने कई बार उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार को उनके पिता मुकदमे की पैरवी के लिए कोर्ट जा रहे थे, तभी उनकी हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई।
हत्या की घटना के बाद महादेवा थाना की पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया। इस संबंध में महादेवा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि मृतक योगेंद्र भगत लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के भोपतपुर निवासी थे। उनकी हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
