✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ के पास सोमवार की देर रात इको वैन और स्कार्पियो की भीषण टक्कर में शहर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी प्रकाश कुमार ब्याहुत की मौत हो गई। वे फतेहपुर चुआंठ गल्ली, नगर थाना क्षेत्र के निवासी थे। हादसे में स्कार्पियो सवार दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और प्रकाश कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर थाना भेज दिया।
घटना का विवरण:
दवा व्यवसायी प्रकाश कुमार ब्याहुत सोमवार को पटना से अपनी दुकान के लिए सामान लेने गए थे। देर रात जब वे अपनी इको वैन से सिवान लौट रहे थे, तभी सिसई मोड़ के पास उनकी वैन की स्कार्पियो से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कार्पियो सवार दो लोग घायल हो गए और इलाज के लिए निजी अस्पताल चले गए।
स्वजनों ने वैन में लगे जीपीएस की जांच की, जिससे पता चला कि वाहन करीब एक घंटे से सिसई मोड़ पर खड़ा था। स्वजन जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि प्रकाश गाड़ी के अंदर मृत पड़े थे।
शोक का माहौल:
व्यवसायी की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार को फतेहपुर चुआंठ गल्ली की सभी दुकानें बंद रहीं। दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने शोक व्यक्त किया।
—
सबसे पहले खबर पाने के लिए:
समय सिवान को फेसबुक पर फॉलो और लाइक करें:
Facebook Page
https://www.facebook.com/share/15NgAuPMAB/
हर खबर सीधे आप तक:
Join our WhatsApp Group – Click Here
WhatsApp: 9911020786
https://chat.whatsapp.com/D0JFdtXzsqs5J0nU2KzOEW
