✍🏽परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
गोरेयाकोठी प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन और स्क्रूटनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार की देर शाम चार पंचायतों—गोरेयाकोठी, हरपुर, सादीपुर और महम्मदपुर—में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के 19 पंचायतों में कुल 46 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था।
बरहोगा परशोतम पंचायत में एक प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। इसके चलते इन चार पंचायतों में एक-एक प्रत्याशी होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। डॉ. अभय कुमार ने यह भी बताया कि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।
इस दौरान एआरओ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार मिश्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
