✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
बड़हरिया (सिवान): थाना क्षेत्र के गुलरबग्गा गांव के समीप बड़हरिया-मीरगंज मुख्य पथ पर शुक्रवार की सुबह पिकअप व ई-रिक्शा की टक्कर में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार निवासी पप्पू केसरी के पुत्र पवन केसरी के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि पवन केसरी अपनी ई-रिक्शा से सवारी लेकर बड़हरिया गया था। सवारी उतारने के बाद वह ई-रिक्शा लेकर घर लौट रहा था, तभी गुलरबग्गा गांव के समीप मीरगंज की ओर से तेज गति से आ रहा पशुओं से भरा एक पिकअप उसकी ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में पवन केसरी गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसका ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी होने पर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, एसआई अशोक गहलोत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, घटना की जानकारी ली तथा घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पिकअप पर लदे पशुओं को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
