✍परवेज़ अख़्तर/एडिटर इन चीफ
दारौंदा (सिवान): थाना क्षेत्र के रामचंद्रापुर गांव में गुरुवार की रात तिलक समारोह में कुर्सी पर बैठकर भोजन करने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। घायलों में ऋतिक कुमार, शंकर मांझी, गणेश मांझी, त्रिलोकी मांझी आदि शामिल हैं।
बताया जाता है कि रामचंद्रापुर निवासी गामा यादव के यहां गुरुवार की रात तिलक आया हुआ था। तिलक समारोह के बाद लोग भोजन करने लगे। इस दौरान कुर्सी पर बैठकर भोजन करने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में ऋतिक कुमार, शंकर मांझी, गणेश मांझी, त्रिलोकी मांझी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों का इलाज महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।
ग्रामीण नागेश्वर मांझी ने बताया कि कुछ घायल लोगों की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
